जैदपुर, बाराबंकी। विधानसभा 269 जैदपुर में केंद्र और प्रदेश सरकार की मंसा अनुरूप जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा विधानसभा स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन जैदपुर मंडल के एसएलवी डिग्री कॉलेज बरायन में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश ने भारत माता की छवि पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी तथा तमाम दिग्गज भाजपा नेता कार्यक्रम में उपस्थित रहे। रोजगार मेले को आयोजित करने के लिए एसएलबी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक आशीष वर्मा का भी बहुत सहयोग रहा। कार्यक्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी देवव्रत कुमार और सुग्रीव सिंह तथा उनकी टीम ने आयोजित मेले में सैकड़ो बेरोजगार युवक एवं यूवतियों को रोजगार दिलाने के लिए दर्जनों कंपनियों ने अपने अपने स्टाल लगाकर सभी के आवेदन पत्रों को स्वीकार किया। कंपनियों ने पात्रों को रोजगार देने का भरोसा दिलाया। रोजगार मेले में भारतीय जनता पार्टी के सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।