www.cnindia.in

become an author

21/12/2024 8:04 pm

मुख्य मंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन महिला मेटो ने डी एम को सौंपा

स्वयं सहायता समूह की महिला मेटो ने आरोप लगाया कि महिला मेटो से नही कराया जा रहा कोई कार्य और महिला मेटो के अधिकारों का किया जा रहा हनन । विकास खण्ड रामपुरा द्वारा ग्राम पंचायतो मे मनरेगा योजना द्वारा कराए जा रहे कार्यों में जमकर धांधली की जा रही जिसकी वजह से महिला मेटो को कार्य नहीं दिया जा रहा जांच कराने की मांग की महिला मेटो ने रामपुरा विकास खण्ड की दर्जनो महिलाओ मेटो ने मुख्य मंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन डी एम को सौप कर जांच की मांग की और आरोप लगाया कि ब्लॉक मे अधिकारियो से लेकर रोजगार सेवकों द्वारा जमकर धांधली की जा रही इस वजह से महिला मेटो को कोई कार्य नही दिया जा रहा उरई जालौन – रामपुरा विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायतो मे मनरेगा योजना के अन्तर्गत हो रहे विकास कार्यों मे जमकर की जा रही धांधली और फर्जी बाड़ा का आरोप लगाते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिला मेटो को इसी लिऐ नही दिया जा रहा कार्य,दर्जनों महिलाओ ने जिला अधिकारी से मांग की कि स्वयं सहायता समूह की महिला मेटो को काम पर नहीं लगाया जा रहा जिसको लेकर डी एम महोदया को आप बीती सुनाई डी एएम ने महिला मेटो को आश्वाशन दिया कि जॉच कर कार्यवाही की जायेगी और स्वयं सहायता समूह की महिला मेटो को कार्य दिलाया जायेगा ज्ञापन सौप्ती महिला मेट रुचि सिंह, बबली, वंदना देवी, पिंकी, रागिनी, निर्मला देवी, आरती देवी, मनोज कुमारी, वंदना, लक्ष्मी आदि महिला मेटो ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डी एम को सौंपा और उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों से मनरेगा योजना में वर्ष 2021-22में महिला मेटों की नियुक्ति हुई। कुछ समय से हाल यह है कि महिला मेटों को कोई कार्य नहीं दिया जा रहा है। यदि वह काम देने की बात करती है तो उन्हें नौकरी से निकाल देने की धमकी दी जा रही है। उन्हें मनरेगा योजना में चल रहे कार्यों की निगरानी व मजदूरों की आनलाइन हाजिरी भरने के लिए लगाया गया था, लेकिन यहां तो ठीक उल्टा हो रहा है। उन्हे मनरेगा योजना मे संचालित कार्यों मे रखा ही नही जा रहा जिसकी शिकायत कई बार वीडियो से की गई लेकिन वीडियो ने एक नही सुनी ।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table