www.cnindia.in

become an author

22/12/2024 7:18 pm

बनीकोडर में परिषदीय विद्यालयों में अमूमन शिक्षक ही लेटलटीफ

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। योगी सरकार जो शिक्षा को पूरी प्राथमिकता देकर बच्चों का भविष्य उज्जवल करने की अभियान चला रही है तो वहीं जनपद के खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव बनींकोडर के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में इन दिनों अध्यापकों द्वारा शिक्षण कार्य में कोताही पूरी तरह झलक रही है। जैसा कि सोमवार को मीडिया प्रतिनिधियों ने सुबह कुछ विद्यालयों का निरीक्षण दौरान पाया  कि एक लापरवाही होती है और ऐसी लापरवाही जो सवीकार्य नहीं है। तिसमें बनीकोडर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिकव उच्च माध्यमिक विद्यालय  में अध्यापक गण समय से नहीं पहुंचे। ऐसी दशा में बच्चे आपस में विवाद करते मिले।जब कुछ गांव वासियों से जानकारी ली गई तो ग्रामीण ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया  कि विद्यालय में अक्सर शिक्षक समय से नहीं पहुंचते उनके पहुंचने का समय 8रू00 से एक का निर्धारित है आखिर क्यों विद्यालय समय से न पहुंचना और समय से पहले ही विद्यालय छोड़ देना यह कैसा अनुशासन है इस पर खंड शिक्षा अधिकारी कि लापवाही या सज्जन स्वभाव पूरी तरह झलक रही है उनका कथन है कि हमारे अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में सभी अध्यापक समय से पहुंच रहे हैं समय से विद्यालय का पठन-पाठन कार्य किया जा रहा है जबकि जमीनी हकीकत तो यह है कि विद्यालय समय से नहीं खुल पा रहे हैं और ना ही विद्यालय में बच्चों के भविष्य की कोई फिक्र किसी अध्यापक को है ।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table