www.cnindia.in

become an author

22/12/2024 6:16 pm

एकल अभियान में रक्षाबंधन कोतवाल ने बधवाया राखी

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। आज कोतवाली रामसनेहीघाट में बाराबंकी एकल अभियान की ओर से एकल अभियान की बहनों ने थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी  के साथ रविंद्र कुमार सिंह ,अजय कुमार शुक्ला ,धर्मेंद्र कुमार मौर्या , बृज किशोर व  गौरव सिंह सहित कोतवाली में उपस्थित समस्त स्टाफ को राखी बांध कर रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। सोमवार को रक्षाबंधन की आयोजित कार्यक्रम में एकल अंचल से अंचल  संरक्षक  विनोद अग्रवाल ,अंचल अध्यक्ष नीरज शुक्ला, सचिव- राधेश्याम तिवारी ,कोषाध्यक्षध्ग्राम स्वराज मंच अध्यक्ष- रामकुमार श्रीवास्तव, अवधेश कुमार मिश्र , पुरुषोत्तम शर्मा जी ,डॉक्टर पवन पाल , संस्कार शिक्षा के अध्यक्ष हरि गोविंद सिंह ,भाग आरोग्य प्रमुख- शांति प्रिया जी ,अंचल अभियान प्रमुख -राम मनोरथ यादव ,ग्राम स्वराज संजय कुमार  ,कार्यालय प्रमुख उदय राम संच प्रमुख संतोष शुक्ला व सौम्या आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन एकल अंचल बाराबंकी की तरफ से एकल की आचार्या बहनों को उपहार वितरण के उपरांत किया गया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table