जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. सर्वदानन्द ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 के आयोजन को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहभागिता एवं आयोजित कार्यक्रमों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन निकट ज्ञान महाविद्यालय आगरा रोड़ डीपीएस में 11 सितम्बर को 9 बजे से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 का मुख्य विषय स्वास्थ्य व कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना है। इसके साथ ही 5 उपविषयों अपने पारितंत्र को समझना, स्वास्थ्य, पोषण व कल्याण को प्रोत्साहन देना, पारितंत्र व स्वास्थय के लिए सामाजिक व सांस्कृतिक प्रथाऐं, आत्म निर्भरता के लिए पारितंत्र आधारित दृष्टिकोण एवं पारितंत्र और स्वास्थ्य के लिए तकनीकि नवाचार को उपविषयों के रूप में शामिल किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि माह सितम्बर में सम्बन्धित विद्यालयों में विद्यालय स्तर पर, 30 अक्टूबर तक जिलास्तर पर, नवम्बर के तीसरे सप्ताह में राज्य एवं 27-31 दिसम्बर तक राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम कराए जाएंगे। विद्यार्थी किसी भी उप विषय पर अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर अपनी प्रोजेक्ट फाईल तैयार कर सकते हैं। प्रोजेक्ट फाईल में प्रस्तावना, समस्या को लेकर चर्चा, सर्वेक्षण ऑकड़े, निष्कर्ष, संलग्न प्रमाण पत्र, कार्य के फोटोग्राफ, दैनन्दिनी, दो पोस्टर तैयार करने हैं। विद्यार्थी की आयु जूनियर वर्ग के लिए 10 से 14 वर्ष और सीनियर वर्ग 14 से 17 वर्ष होनी चाहिए।