क्षेत्र के गांव लखटोई में दिन-रात कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दूर-दराज क्षेत्र से आई 48 टीमों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रात्रि में भी बड़ी संख्या में खेल प्रेमी खेल का आनंद लेने के लिए जुटे रहे। रविवार की सुबह फाइनल मुकाबला हुआ।आयोजक देवीराम शास्त्री ने बताया कि कबड्डी में सतेंद्र राना की टीम प्रथम, चिंटू असरोई की टीम द्वितीय, केडी खेरेश्वर की टीम तृतीय स्थान पर रही। प्रथम पुरस्कार 21 हजार, द्वितीय पुरस्कार 11 हजार व तृतीय पुरस्कार पांच हजार रुपये के साथ ही विजयी टीमों के खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया गया। रेफरी की भूमिका में देवेंद्र सिंह, उदयवीर सिंह, विनोद कुमार, तुलाराम रहे। इस अवसर पर राधारमण शर्मा, भगवती प्रसाद शर्मा, मान सिंह, जगदीश रावत, अशोक रावत, बनवारीलाल, विक्रम बाबू, भूरा, सत्यप्रकाश शर्मा, बृजमोहन शर्मा, हुब्बलाल बघेल, रमेशचंद, धीरज रावत, नीरज रावत, सौरभ, जीतू, ब्रजेश, संदीप, रामू कटारा आदि थे।