www.cnindia.in

become an author

21/12/2024 7:09 pm

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दो दर्जन स्थानों पर रखा गया कन्हैया डोल

सिद्धौर बाराबंकी । नगर पंचायत सिद्धौर में लगभग दो दर्जन से अधिक स्थानों पर जन्माष्टमी, कन्हैया डोल रखा गया।सिद्धेश्वर मंदिर से निकलकर पूरे नगर में घुमाया गया। इसके अलावा असंद्रा थाने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन्माष्टमी काधूम त्यौहार धूम धाम  से मनाया गया।

सोमवार को नगर पंचायत सिद्धौंर मंसाराम,विक्रम, अभिषेक यादव उर्फ पिंटू , राहुल यादव,अखिलेश यादव सहित दो दर्जन से अधिक लोगों के यहां जन्माष्टमी पर कन्हैया डोल रखा गया। मंगलवार को कन्हैया डोल की शोभायात्रा सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से गाजे बाजे के साथ निकालकर मील चैराहा होते हुए पुरानी चैकी से निकलकर सिद्धेश्वर मंदिर पर समाप्त की गई। इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तों ने शोभायात्रा में हिस्सा लिया। असन्द्रा थाने पर जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। थाना अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने पूजा अर्चना की। इसके अतिरिक्त कन्हवापुर,जमालपुर, सालाभारी,मदारपुर अमर सिंह, दुरौंधा ,मल्हौली, सुसवाई चंद्रभान पुर हनुमान मंदिर, सहित अन्य गांवों में भी जन्माष्टमी का त्यौहार कन्हैया डोल रख धूमधाम से मनाया गया। बीती रात भगवान श्री कृष्ण का जन्म होते ही लोगों ने नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लालकी हाथी घोड़ा पालकी मदन गोपाल की जयकारों के साथ शंखनाद व गोला पटाखा दगाये गये।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत असन्द्रा थाना अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, चैकी प्रभारी राम प्रकाश मिश्रा दीवान लच्छी राम,अरूण जयसवाल, पीसी उदय शंकर मिश्रा,पीएससी बाल सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table