22/12/2024 11:51 am

www.cnindia.in

become an author

22/12/2024 11:51 am

पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ पुनिया ने मार्ग दुर्घटना में मृतकों के परिवारीजनों से की भेंट

बाराबंकी। पूर्व राज्य सभा सांसद डाॅ पी.एल..पुनिया ने आज कांग्रेसजनों के साथ विकास खण्ड निन्दूरा के ग्राम उमरा में पहुंचकर लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर इनायतपुर गांव के पास गुरूवार की रात में हुयी मार्ग दुर्घटना में मृत एवं घायल जनों के परिवार जनों से मिलकर इस दुःख की घड़ी मेें उनको सन्तावना दी।
पूर्व सांसद डाॅ पी.एल.पुनिया ने मार्ग दुर्घटना में मृतका के परिवारजनों को 20 लाख रूपये तथा गम्भीर रूप से घायलों के परिवारजनों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने तथा बेहतर निःशुल्क उपचार कराये जाने की मांग जिला प्रशासन और सरकार से की।
इस सम्बन्ध में ज्ञात हो की हादसे में अपनी जान गवां बैठे विकास खण्ड निन्दूरा के उमरा गांव के मोहम्मद इरफान पुत्र एहतशाम, ताहिरा पुत्री जाकिर अली, साबरीन पत्नी तारिक, बहीरूद्दीननिशा पत्नी स्व0 अनवार अली, अजीज अहमद पुत्र मोहर्रम अली तथा हादसे में घायल 8 माह की मासूम अरीबा पुत्री इरफान तथा घायल महिला सायरा बानो पत्नी अजीज, के परिवार जनो से भेंट कर उन्हें सन्तावना देने
वालों मे मुख्य रूप से पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आमिर अय्यूब किद्वई, समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता नजरूद्दीन उर्फ कल्लू प्रधान, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशीय महासचिव सलमान खान जिया, महेन्द्र यादव, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद अब्बास तथा मोहम्मद फुजैल आदि मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table