22/12/2024 11:56 am

www.cnindia.in

become an author

22/12/2024 11:56 am

दारू बाज चिकित्सक को लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश

एक पखवार पहले पत्रकारों ने डीएम से की थी शिकायत
भाजपा नेताओं ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को शिकायती पत्र भेजकर की शिकायत
त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। पश्चिमी बंगाल के डाॅ घोष की दर्ज पर चिकित्सकों की अभद्रता बीमारों व उनके तिमारदारों के प्रति नाकाबिले बदर्शास्त होती जा रही है। सामने आए मामले में त्रिवेदीगंज सीएचसी में तैनात एक चिकित्सक आए दिन दारू पीकर महिला बीमारों से अभद्रता करता है। जिसको लेकर एक पखवारा पूर्व करीब 14-15 अगस्त को मामला काफी गर्मा गया था तमाम क्षेत्रीय ग्रामीणों ने सीएचसी का घेराव किया पुलिस भी मौके पर पहुंची डीएम को भी मौके पर पहुंचे पत्रकारों ने फोन कर इतिला दी। जिसपर डीएम ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। सीएमओ से भी शिकायत हुई। लेकिन मामला ढाक के तीन पात साबित हुआ। बीती रविवार की रात एक बार फिर उसी चिकित्सक जिसका नाम भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मौर्चा अतुल सिह रावत ने उपमुख्यमंत्री बृजेश सिंह पाठक को भेजे में शिकायती पत्र में डाॅ शशिकांत चैधरी बताया है के उपद्रव पर तमाम भाजपा नेता भी मौके पर पहुंचे। किसान यूनियन ने भी सीएचसी का घेराव किया। लेकिन यूपी को पश्चिमी बंगाल बनाने पर तुले प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने क्यों एक बवाली चिकित्सक को शह दे रखी है समझ में नहीं आ रहा है। बताते चलें कि चिकित्सा विभाग को ढील देने का ही सबब है कि जनपद के कुछ सीएचसी पर चिकित्सकों की तैनाती तक मुकम्मल नहीं होने की जानकारी भी निकल कर सामने आयी है। अब इस महिलाओं से दारू पीकर अभद्रता करने वाले चिकित्सक पर सरकार कब चेतती है यह तो पता नहीं लेकिन क्षेत्र में बढ़ता आक्रोश जरूर कुछ बड़ा कर देगा जिसका जवाब जिला प्रशासन को भी शायद देते न बने।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table