बाहर से दवा लिखे जाने का जीता जागता सबूत एसडीएम के आया सामने
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। उपजिलाधिकारी ने संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर का औचक निरीक्षण कर स्थित का जायजा लिया। उन्होंने ने अस्पताल के सामने खुले मेडिकल स्टोरों पर जिला औषधि निरीक्षक के साथ छापामार कर जांच कराई। मेडिकल स्टोर पर दवा खरीद रहे मरीजों से पूछा कि अस्पताल में दवाएं नहीं मिल रही। वहीं मेडिकल संचालकों द्वारा दवा खरीद रहे लोगों को पेविल न दिए जाने पर नाराजगी जताई और औषधि निरीक्षक को जांच कर कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
बुधवार को एसडीएम आनन्द तिवारी ने दल बल के साथ संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर का निरीक्षण कर स्थित का अवलोकन किया। अस्पताल की सीएमएस डाक्टर नीलम गुप्ता एवं अधीक्षक डाक्टर नीरज वर्मा के साथ अस्पताल की एमरजेंसी, ओपीडी, डाक्टर कक्ष, दवा वितरण केंद्र, आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल दवा लेने आए एक मरीज ने बाहर से दवा लिखने के साथ ही डाक्टर कक्ष में बाहरी व्यक्ति द्वारा बैठ कर दवाओं के बारे में परामर्श दिए जाने की शिकायत की गई। जिसपर उपजिलाधिकारी ने अधीक्षक डाक्टर नीरज वर्मा को जांच कर बाहरी व्यक्ति से काम न कराने के लिए निर्देश दिए। वहीं अस्पताल परिसर में गाड़ियों की पार्किंग होने पर नाराजगी जताई और सीएमएस से गाडियां बाहर पार्क कराने के लिए गेट बंद कर गार्ड को तैनात करने का निर्देश दिया। वहीं अस्पताल में साफ सफाई को लेकर सफाई नायक से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अस्पताल गेट के आसपास लगे कूड़े के ढेर एवं अतिक्रमण को एसडीएम ने राजस्व टीम बुला कर जेसीबी से तत्काल हटवाने का निर्देश दिया। जिसके बाद पुलिस बल के साथ राजस्व कर्मियों अस्पताल के आसपास का अतिक्रमण हटवाया।
इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ सन्तोष सिंह, चन्द्रेश वर्मा, अभय सिंह,शैलेन्द्र आदि अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे।