www.cnindia.in

become an author

21/12/2024 7:48 pm

युवा जनशक्ति संगठन के अयोध्या मण्डल प्रभारी नियुक्त हुए ओमचंद यादव क्षेत्र में खुशी की लहर लगा बधाईंयों का तांता

युवा जनशक्ति संगठन के अयोध्या मण्डल प्रभारी नियुक्त हुए ओमचंद यादव
क्षेत्र में खुशी की लहर लगा बधाईंयों का तांता
सफदरगंज, बाराबंकी। युवा जनशक्ति संगठन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मोनी सिंह ने थाना व कस्बा सफदरगंज निवासी ओमचंद यादव को अयोध्या मंडल का प्रभारी नियुक्त किया है।
नवनियुक्त मंडल प्रभारी ओमचंद्र यादव ने युवा जनशक्ति संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के दौर में युवाओं का सशक्त होना बहुत जरूरी है। जब युवा मजबूत होगा तभी देश का विकास होगा।मंडल प्रभारी मनोनीत होने पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी। सपासंतोष रावतमहासचिव हिमांशु यादव  महिला सभा पूनम यादव  रामराज यादव  संतोष रावत  अरविंद चैहान ,जीतेंद्र यादव जीतू ,सच्चितानंद मिश्रा ,वैभव सैनी, शिवपूजन यादव, अल्ताफ, साहिदअली रामनरेश यादव प्रधान प्रतिनिधि बड़ागांव नूर मोहम्मद आदि लोगों ने बधाई दी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table