नशे में फर्जी चोरी सूचना देने पर चार लोग हुए गिरफ्तार
इंस्पेक्टर ने कड़ी चेतावनी देकर शांति भंग में किया चालान, मुचलका पर रिहा
कोठी, बाराबंकी। नशे में धुत होकर दूसरे की बाइक लेकर घूम रहे नशेड़ियों ने गुरुवार रात चोरी की सूचना कोठी पुलिस को दी। चदंमिनट में सक्रिय हुई पुलिस ने भानमऊ, कोठी व केसरगंज में जीप लेकर रात भर भरमाती रही। भोर में नशा उतारने पर नशेड़ियों ने स्वयं बाइक छोड़कर दूसरी की बाइक लेकर फर्जी सूचना देना स्वीकार किया। पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध शांति भंग कार्रवाई की। एसडीएम हैदरगढ़ कोर्ट से मुचलका पर रिहा हुए।
जानकारी के अनुसार कोठी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात सतरिख थाना क्षेत्र के बरकतनगर मजरे करीमाबाद मलौली गांव निवासी जगजीवन लाल पुत्र कृष्णानंद अपने साथी जगदेव पुत्र श्यामलाल निवासी शेषपुर मजरे करीमाबाद मलौली के साथ थाने पहुंचे। कोठी चैराहा स्थित शराब ठेके से बाइक चोरी होने सूचना दी। सक्रिय हुई पुलिस ने दोनों शख्स को जीप में लेकर रात भर केसरगंज, कोठी चैराहा, भानमऊ व सेमरावां आदि चैराहा व ठेकों पर भरमाती रही। पूछताछ में दोनों चोरी बात दोहराते रहे। मगर तफ्तीश दौरान रजनीश पुत्र गयाप्रसाद निवासी मूसेपुर थाना रामसनेहीघाट की बाइक चोरी होना मिला। उसे व उसके साथी ललित पुत्र नंदकिशोर निवासी कलापुर थाना कोठी नशे हालत में थाने लाया गया। थाने बाहर खड़ी एक बाइक रजनीश ने अपनी बताई। उसके पास मौजूद बाइक जगजीवन निकाली। पुलिस ने राहत की सास ली। भोर में नशा उतारने पर जगजीवन आदि ने बताया कि वह राजू के होटल पर खाना खाने बाद एकराय होकर फर्जी चोरी सूचना देना स्वीकार किया। पुलिस ने कड़ी हिदायत साथ उनका शांति भंग में चालान किया।
एसडीएम हैदरगढ़ मोहम्मद शम्स तबरेज खान कोर्ट से चारों मुचलका पर रिहा हुए। इंस्पेक्टर ने बताया कि फर्जी सूचना देने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। गैर जिम्मेदारना व सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह वस्तु देने पर मुकदमा दर्ज होगा।