जैदपुर, बाराबंकी- सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद लोग आज भी खुले मे शौंच जाने को मजबूर हैँ दरअसल सरकार द्वारा चलाई गईं योजना स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाने मे जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ताजा मामला बाराबंकी जिले के हरख ब्लाक अंतर्गत अजपुरा ग्राम पंचायत का है। जहाँ अजपुरा गांव मे करीब दो साल पहले सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। लेकिन अभी भी अधिकांश कार्य अधूरा ही पड़ा हूआ है और बजट भी खत्म हो गया जिससे लोग बाहर शौंच जाने को मजबूर है।
वहीं इस सम्बन्ध मे ग्राम प्रधान रामफेर रावत का कहना है की पूर्व मे रहे सचिव के द्वारा बिना काम कराये ही पैसे का गमन किया गया था और अब बजट मे सिर्फ 40हजार रूपये शेष बचे है जबकि कार्य अधिक है कार्य पूरा कराने के लिए बजट की जरूरत है।
वहीं इस सम्बन्ध मे खंड विकास अधिकारी प्रीती वर्मा का कहना है की मामला संज्ञान मे आया है जाँच कराने के बाद कार्य पूरा करा दिया जायेगा। लेकिन सवाल इस बात का है सालों से चल रही। ये जाँच कब पूरी होगी और क्या बिना कार्य कराये पैसा निकालने वाले ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही भी होगी या नहीं। फिर से मामले को ठन्डे बस्ते में डाल दिया जाएगा। अब देखना यह है कि अधिकारी इस मामले में संज्ञान लेते हैं या फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।