www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 2:00 pm

Search
Close this search box.

प्रभारी मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

प्रभारी मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
650 बाढ पीड़ित परिवारों को वितरित की राहत सामग्री
सूरतगंज, बाराबंकी। प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने शुक्रवार को जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तहसील रामनगर के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। हेतमापुर तटबंध पर बाढ़ राहत सहायता वितरण कार्यक्रम में बाढ़ प्रभावित 650 परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया। साथ ही 25 परिवारों को बाढ़ राहत सहायता राशि और भूमि आवंटन प्रमाण पत्र भी वितरित किया।
इसके बाद प्रभारी मंत्री ने तटबंध पर बन रही बाढ़ चैकी का भी निरीक्षण किया।प्रभारी मंत्री ने बाढ़ की कटान से प्रभावित हुए बेलहरी मजरे सरसंडा गांव पहुँचकर बाढ़ की विभीषिका देखी। प्रभावित परिवारों के दुःख दर्द को सुना।  प्रशासन द्वारा दी जा रही सहायता सम्बंधित जानकारी स्थानीय ग्रामीणों से ली।
मंत्री ने कहा कि बार बार आने वाली बाढ़ की समस्या से निदान हेतु हम प्रयासरत है। बाढ़ की कटान से प्रभावित गांवों में प्रशासन द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं भोजन, राशन, दवाई, और पशुओं के चारे का इंतजाम युद्धस्तर पर किया गया है जो काबिले तारीफ है। स्वास्थ्य विभाग कीमेडिकल टीम लगातार बाढ़ प्रभावित परिवारों की चिकित्सीय सेवा में लगी हुई है। बाढ़ का स्थायी समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। जिनकी जमीनें बाढ़ में कट गई उन्हें प्रशासन द्वारा जमीनों के पट्टे दिए जा रहे है। जिनके आवास बाढ़ में गिर या ढह गए है, उनके खातों में सहायता राशि भेजी जा रही है। इसके बाद बतनेरा गांव में बन रहे बाढ़ प्रभावितों के आवासों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधानसभा कुर्सी के विधायक साकेंन्द्र प्रताप सिंह, एमएलसी अंगद सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष, निवर्तमान सांसद उपेंद्र सिंह रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, एसडीएम रामनगर पवन कुमार आदि सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table