22/12/2024 11:27 am

www.cnindia.in

become an author

22/12/2024 11:27 am

दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में, 700 बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री का हुआ वितरण

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। सिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र नेपाल द्वारा छोड़े गए सरयू नदी में पानी के चलते करीब एक सप्ताह से सिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव पानी से गिरे हुए हैं। जिसके चलते उनको तमाम समस्याएं आ रही हैं आज प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने कोटवाधाम बारात घर पहुच कर गिदरापुर, तेलवारी, भौरीकोल छुरिया के सात सौ बाढ पीड़ितों को बाढ राहत सामग्री, तिरपाल पिपिया आदि वस्तुओं का वितरण किया गया।
शुक्रवार को आयोजित राहत सामग्री वितरण समारोह के अवसर पर खाद्य एवं संत राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने के लिए बराबर कार्य कर रही है तहसील के अधिकारियों के द्वारा लगातार बाढ़ पीड़ितों के बीच में रहने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारी  लोगों के बचाव के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। जिसके क्रम में मुख्यमंत्री के निर्देश पर बाढ़ राहत सामग्री का वितरण हुआ है। कोटवाधाम प्रांगण स्थित बारातघर में मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह, तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय, श्वेताभ सिंह, राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार द्वारा चिन्हित तेलवारी व गिदरापुर के 700 बाढ पीड़ितों को खादय सामग्री, तिरपाल, पेयजल व पिपिया इत्यादि सामग्री का वितरण किया। वहीं एसडीएम प्रीति सिंह ने बताया कि शेष बचे हुए बाढ़ पीड़ितों में भी राहत सामग्री का वितरण किया जाएगा।
इस मौके पर टिकैत नगर के चेयर मैन जगदीश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ नेता कमला कान्त,मंण्डल अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पुष्पेन्द्र शुक्ला अंशू, प्रदीप कुमार द्विवेदी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table