21/12/2024 10:31 pm

www.cnindia.in

become an author

21/12/2024 10:31 pm

क्रीड़ा प्रतियोगिता में जयपुरिया के बच्चों ने मारी बाजी, दो बार जीत की हासिल

मसौली, बाराबंकी। सीबीएससी बोर्ड की आयोजित खेल प्रतियोगिता मे सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल के बच्चो कलस्टर आई बी मे लगातार दो बार जीत हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है। विजयी छात्र-छात्राओ को स्कूल प्रबंध कमेटी द्वारा समनानित किया गया।
जानकारी अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता मे प्रदेश के विभिन्न जनपदो के 30 विद्यालयों के बच्चो ने प्रतिभाग किया। कोच चित्रा मैम व सतीश पाण्डेय के मार्ग दर्शन मे आयोजित खो खो एव वास्केटबाल प्रतियोगिता मे विद्यालय की अंडर 14 गीर्ल्स टीम के कप्तान कक्षा की छात्रा मितानशी बर्मन, अर्पिता तिवारी, यशी वर्मा, मिष्का त्रिपाठी, वैष्णवी सिंह, सदफ सिद्दीकी, गार्गी सिंह, सुभी वर्मा, दिव्याशी सिंह, चैतन्या गुप्ता, भूमिका सिंह, ने खो खो प्रतियोगिता मे कास्य पदक जीता इसी तरह बास्केटबाल की कप्तान अक्षया वर्मा, जोया शाह, अभिन्दनता राव, आर्या वर्मा निष्ठा जायसवाल ने कास्य पदक जीता ।
अंडर 14 बवायज के खो खो प्रतियोगिता मे कप्तान प्रिंस कुमार राय, श्लोक श्रीवास्तव, अनुशमान निश्र, आदर्श पाण्डेय, मनन वर्मा, मो0 आयाज, सार्थक वर्मा, तेजप्रताप सिंह, विशाल गौतम्, के रजक पदक जीता वही अंडर 17 प्रतियोगिता के कप्तान हस्सान हुसैन खान, सिद्धार्थ सिंह, गौरव सिंह, सुभ्रान्त सिंह विसेन, लावन जैन, मो0 उसामा, शिवंश गुप्ता, मो0 अली, मो0 अफ्फान किदवाई, मो0 जैदान अंसारी, अंश प्रताप सिंह, अभिनव सिंह वर्मा ने रजक पदक जीत कर जिले एव माता पिता का नाम रोशन किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या भारती मनकानी, चैयरमैन पी पी सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाष सिंह, सह प्रबंधक के के सिंह ने टीम के कोच सहित छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table