www.cnindia.in

become an author

21/12/2024 5:47 pm

जय त्वं देवि चामुण्डे जय भूतार्ति हारिणि। जय सार्वगते देवि कालरात्रि नमोस्तुते॥

मसौली, बाराबंकी वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी॥ नवरात्रि के  सप्तमी के दिन पूरे क्षेत्र में लोगों ने माता कालरात्रि की पूजा अर्चना परंपरागत तरीके से की। मां दुर्गा पंडालों व मंदिरों में श्रद्धालुओं की दिन भर भारी भीड़ रही। वही माता की ज्योति यात्रा कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से निकाली गई। महिलाएं, पुरुष और बच्चों ने स्वागत कर प्रसाद ग्रहण किया।
कस्बा मसौली बाजार स्थित दुर्गा मन्दिर परिसर के प्रांगण में स्थापित दुर्गा प्रतिमा की ज्योति यात्रा गाजे-बाजे के साथ बड़ी धूमधाम के साथ कटरा,भुलीगज, बाजार, बुद्धि पुरवा सहित मोहल्ला निकाली गई।जिसका सह स्वागत कर प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर थाना प्रभारी यशकंत सिंह, राज करन सिंह,प्रेम वर्मा, अखिलेश यादव,पिन्कू सैनी,आकाश गुप्ता, सन्तोष नाग, राहुल नाग, दिलीप, शिवम गुप्ता, ओम नाग, दीपक नाग आज लोग ज्योति यात्रा में शामिल हुए।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table