www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

18/10/2024 5:55 pm

Search
Close this search box.

150 महिलाओ का मिशन शक्ति के अंतर्गत ई रिक्शा प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

बाराबंकी- जनपद के ब्लॉक देवा अंतर्गत स्थित इस्माइलपुर के किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 10 दिवसीय ई रिक्शा प्रशिक्षण कार्यक्रम  आज संपन्न हुआ। बताते चले यह कार्यक्रम सूक्ष्म लघु उद्यम मध्यम विभाग उत्तर प्रदेश के द्वार यूपीकॉन के सहयोग से किया गया जिसका संचालन श्री शाइन सेस्टेच प्राइवेट लिमिटेड एवं बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला उद्यम एवम प्रोत्साहन केंद्र बाराबंकी के निर्देशन में संपन्न किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उद्यम एवम प्रोत्साहन केंद्र बाराबंकी की सहायक आयुक्त रूबी जमसेद जी तथा समाजसेविका अनीता शुक्ला  रही। कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया। प्रशिक्षण जिला समन्वयक नागेश कुमार के द्वारा समस्त प्रशिक्षार्थियों को आगे ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए तैयार रहने को कहा और इसके पश्चात मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत पोर्टल पर पंजीयन की प्रक्रिया संपन्न करने में सहयोग बनाए रखने की अपील की जिससे जनपद के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा किया जा सके। इस मौके पर सभी प्रशिक्षार्थियों और उनके सहयोगी मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table