www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

18/10/2024 2:29 pm

Search
Close this search box.

बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक को पीएचडी मिलने पर हर्ष की लहर

मसौली, बाराबंकी- बेसिक शिक्षा विभाग मे सहायक अध्यापक के पद पर तैनात अछेछा निवासी नीरज कुमार को शिक्षा शास्त्र मे पीएचड़ी की उपाधि मिलने पर क्षेत्रवासियो ने हर्ष व्यक्त किया है। नीरज कुमार ने अपना शोध कार्य प्रोफेसर डा0 रत्ना गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में सरस्वती विद्या मंदिर एवं सी०बी०एस०ई० बोर्ड के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के चिंता, अवसाद एवं तनाव के संदर्भ में अकादमिक उपलब्धि अभिप्रेरणा एवं अकादमिक उपलब्धि का अध्ययन विषय पर पीएचडी उपाधि हासिल की है।
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 22 वें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को उपाधियों व पदकों से अलंकृत किया गया। उपाधि वितरण के क्रम में बाराबंकी के अछेछा निवासी नीरज कुमार को शिक्षाशास्त्र विषय में डॉक्टरेट (पी०एच ०डी०) की उपाधि प्रदान की गई। नीरज कुमार ने प्रोफेसर डॉ० रत्ना गुप्ता के निर्देशन में अपना शोध कार्य सरस्वती विद्या मंदिर एवं सी०बी०एस०ई० बोर्ड के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के चिंता, अवसाद एवं तनाव के संदर्भ में अकादमिक उपलब्धि अभिप्रेरणा एवं अकादमिक उपलब्धि का अध्ययन’ विषय पर पूर्ण किया। डॉ० नीरज कुमार वर्तमान में बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। डॉक्टरेट की उपाधि की सूचना मिलने पर लोगों में हर्ष का माहौल है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table