त्रिलोकपुर, बाराबंकी- सुढ़ियामऊ चौराहे के एक होटल पर थूक कर रोटी बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंची फूड विभाग व पुलिस की सयुंक्त टीम ने ढाबे को सीजकर दिया। वहीं कोतवाली रामनगर के प्रभारी निरीक्षक ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कारीगर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बताते चलें कि बीते मंगलवार को एक होटल का वीडियो वायरल हुआ जिसमें कारीगर रोटी को पहले हाथों से फैलता है फिर उस पर थूककर तंदूर में डालता है। वायरल वीडियो में दिख रहे बोर्ड के माध्यम से पता चला है कि थाना क्षेत्र के रामनगर फ़तेहपुर मार्ग स्थित सुढ़ियामऊ चौराहे पर जीप स्टैंड मिडिल स्कूल के सामने हाफिज के होटल का मामला है। इसकी जानकारी फूड विभाग व पुलिस को होते ही मौके पर पहुंची टीम ने होटल को सीज कर दिया।
साथ ही थूक कर रोटी बनाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ के दौरान शख्स ने बताया कि उसका नाम इरशाद है वह थाना फतेहपुर के नबीनगर का निवासी है। थूककर रोटी बनाने की घटना से होटल पर आने वाले कस्बे व आसपास के गांव के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने होटल सील करने के साथ साथ संचालक और कारीगर के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
Author: cnindia
Post Views: 2,399