जैदपुर, बाराबंकी- विकास खंड हरख के गढ़ीराखमाऊ ग्राम पंचायत अंतर्गत हनुमान गढ़ी मे करीब 30 वर्षों से छठ मईया की पूजा अर्चना की जाती आ रही है ये पूजा मनोरथ पूरा करती सूर्य व छठ मइया की उपासना का पर्व को लेकर बुधवार को तैयारियां शुरू हो गईं,नहाय-खाय के साथ ही घरों में सादा भोजन व सुशोभिता बनाया जाएगा। खास बात यह है कि पूर्वांचल का यह महापर्व जिले के कोने-कोने में मनाया जाने लगा है।
छठ पूजा को लेकर जहां घरों में जोरशोर से तैयारियां हो रही हैं, वहीं महिलाए घर में काम करते हुए छठ मइया के गीत भी गा रही हैं। बुधवार को बाजार में महिलाओं ने सूप व दौरी आदि की खरीदारी की। सौभाग्य, आरोग्य और समृद्धि देने वाला छठ महापर्व मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया था ।
छठ पूजा को लेकर ग्राम पंचायत गढ़ी और अजपुरा बार्डर पर बनी माइनर समेत अन्य कई स्थलों पर घाट और कृत्रिम घाट सजाकर दो दिवसीय छठ महापर्व का आयोजन किया जाएगा। वहीं घाट पर छठ मईया की मूर्ति बना रहे लोगों ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम-धाम से छठ मईया की पूजा की जाएगी !