www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

24/11/2024 7:47 pm

Search
Close this search box.

इको पर्यटन अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने किया नियामतपुर जंगल का भ्रमण

मसौली, बाराबंकी- इको पर्यटन के शुभ आरम्भ के तहत नियामतपुर जंगल का उच्च प्राथमिक विद्यालय मुश्कीनगर के छात्र छात्राओं को भ्रमण कराया गया। और उनको पेड़ पौधों और जानवरों के प्रति जागरूक किया गया।
विकास खण्ड मसौली के अन्तर्गत नियामतपुर जंगल में पाये जाने वाले पशु पक्षियों एवं पेड़ों की प्रजातियों के सम्बन्ध में जानकारी देने व पहचान कराने हेतु  छात्रध्छत्राओं को भ्रमण के दौरान पशु पक्षियों एवं पेड़ों की प्रजातियों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा उन्हें बताया गया कि जीव-जन्तु, पक्षी एवं पेड-पौधे पारिस्थिकीय संतुलन बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बढ़ते प्रदूषण, तापमान, जलवायु परिवर्तन, संसाधनों का अत्यधिक दोहन आदि कारणों से जीव-जन्तुओं, पक्षियों के लिए खतरा उत्पन्न हो रहा है। छात्रध्छत्राओं को प्रेरित किया गया कि हम सब मिलकर वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा कर पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
इस मौके पर वन दरोगा दीपक कुमार,वन रक्षक सतीश कुमार मिश्रा, गोविन्द कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुश्कीनगर प्रधानाध्यापिका प्रतिभा द्विवेदी, सहायक अध्यापिका शोभा गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, अजीत कुमार सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table