प्रतापगढ़-डांस के दौरान बरातियों में खूनी संघर्ष,अमेठी के युवक समेत 02 की मौत युवकों की लाठी-डंडे से पीटकर की गई हत्या, एक की हालत गंभीर वर पक्ष के 15 लोग हिरासत में, पुलिस की मौजूदगी में कराई गई शादी द्वारपूजा पर जाते समय शराब के नशे में धुत बारातियों में डांस के दौरान विवाद हो गया था। मारपीट में अमेठी जिले के मुसाफिरखाना निवासी पवनदीप सिंह और पंजाब प्रांत के जालंधर बस्ती शेख से इंद्रजीत और विशाल को लाठी डण्डे से मारपीट कर घायल कर दिया था। घायल पवनदीप और इंद्रप्रीत की मौत हो गई। जबकि विशाल गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। पुलिस ने वर पक्ष के 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लालगंज कोतवाली के चकौड़िया गांव निवासी विदेशी गौतम की बेटी अनीता की शादी लीलापुर के तिना गिरधर सहाय का पुरवा निवासी दुखी गौतम के बेटे मनोज कुमार से तय हुई थी
Author: cnindia
Post Views: 2,409