www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/11/2024 3:40 pm

Search
Close this search box.

तीरघाट मेला में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

सतरिख, बाराबंकी- जिले में ग्राम पचायत तीर गांव में मेला लगा जिसे तीरघाट मेला के नाम से जाना जाता है गोमती नही के तट पर स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए दूर दराज से लोग पहुंचे और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए मन्नत मांगी।
सतरिख क्षेत्र के तीरगांव में लगने वाला मेला जो कई साल से परपंरा का हिस्सा रहा है। इस बार भी खासा आकर्षण का केद्र बना मेले में रंग बिरंगे गुब्बरे खिलौने के सामान और अन्य सामग्रियो की दुकानों से बाजार सजा था। मेले के दौरान श्रद्धालुओं ने गोमती नही के किनारे स्थित मंदिर में पूजा होती है। अपनी इच्छाओं की पूति के लिए मन्नत मांगी मंदिर के परिसर में भक्तो का तांत लग रहा और हर कोई अपनी आस्थाओं में लीन दिखाई दिया। इस दिन मंदिरों और घाटों पर विशेष आयोजन होते है। लेकिन तीरगांव में सजे मेले में और अधिक जनसैलाब देखने को मिलता है।

 

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table