सुल्तानपुर- कोतवाली क्षेत्र के आयुबपुर गांव के पास बुधवार की सुबह साइकिल से डीजल लेने जा रहे अधेड़ को स्कूल बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। मेडिकल काॅलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोसाईगंज थाने के पांडेयपुर निवासी राजेश (50) बुधवार सुबह साइकिल से जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के आयुबपुर गांव के पेट्रोल पंप पर डीजल लेने जा रहे थे। पेट्रोल पंप के पास उन्हें एक स्कूल बस ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से एंबुलेंस से मेडिकल काॅलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गांव के हौसिला प्रसाद ने स्कूल बस चालक के खिलाफ जयसिंहपुर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
Author: cnindia
Post Views: 2,575