जनपद बिजनौर के थाना चाँदपुर के वार्ड नम्बर 2 रॉयल उर्फ निशा मोजूदा सभासद ने न्याय के लिए लगाई उच्चाधिकारियों सहित उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्रचार भेज कर न्याय की गुहार वहीँ पीड़ित महिला ने अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है जिसमे उसने आरोपियों के साथ स्थानीय पुलिस पर सांठगाँठ होने का आरोप लगाया है, वहीँ महिला का आरोप है की पुलिस ने मेरे प्राथना पत्र पर 4 महा बाद एसपी के आदेश पर बा मुश्किल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तार नही कर पा रही है,जिसके चलते आरोपी पीड़िता को धमकी देने पर लगे है , उक्त मुकदमे के मुलजिमान राजनीतिक पकड़ वाले दबंग व्यक्ति है तथा इन लोगों का थाने में रोज आना-जाना लगा रहता है। थाना चांदपुर में पुलिसकर्मियों से भी इनके अच्छे संबंध है थाना चांदपुर के पुलिसकर्मी उपरोक्त मुलजिमानों से हम साज हैं इनको मुकदमा उपरोक्त की कार्यवाही से बचाने के लिए प्रयासरत है उक्त मुकदमे के मुलजिम आफाक ने मेरे लिए फेसबुक पर लिखा है कि अभी शादियों का सीजन है खुशी से निपटा कर दुश्मनों को जवाब दिया जाएगा । उपरोक्त मुकदमे के मुलजिमान खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित को आतंकित कर डरा धमका रहे हैं जिससे पीड़ित का जीना मुश्किल हो गया है मुलजिमान उपरोक्त खुलेआम घूमने से पीड़ित की जान माल का खतरा बना हुआ है पीड़ित का आरोप है कि किसी भी समय आरोपी मेरे साथ संगीन वारदात कारित सकते हैं न्याय की दृष्टिगत उपरोक्त मुलजिमानों की शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तारी होकर सख्त वैधानिक कार्रवाई होना नितांत जरूरी है ।
मुलजिमानो की बार-बार धमकी से पीड़ित आहत होकर आला अधिकारियों सहित उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री से गिरफ्तारी की गुहार लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए कहा है कि यदि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नही होती है तो मजबूरन मुझसे कोई गलत कार्य के लिए बाध्य होना पड़ेगा मैं आत्महत्या कर लूंगी जिसकी जिम्मेदारी की जवाबदेही स्थानीय पुलिस चाँदपुर की बताई है।
रिपोर्ट- सावेन्द्र चौहान