www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 6:19 am

सालाना उर्स पर मशहूर कव्वाल शरीफ व सीमा परवीन के बीच हुआ दिलचस्प मुकाबला

त्रिलोकपुर, बाराबंकी- कस्बा त्रिलोकपुर मे चल रहे सैय्यद आकिल शाह बाबा के सालाना उर्स के तीसरे दिन मशहूर कव्वाल शरीफ परवाज एव सीमा परवीन के बींच शानदार कव्वाली का मुकाबला हुआ। बताते चलें कि त्रिलोकपुर स्थित अकिल शाह बाबा मजार पर चल रहे उर्स के तीसरे दिन जवाबी कव्वाली का मुकाबला रात भर चला। पहले शरीफ परवाज ने अपनी धार्मिक कव्वाली ष्ये मेरे अल्लाह अक्स पर न इतराओ, ताकते तुम्हारी हैष् से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद सीमा परवीन ने अपनी प्रस्तुति ष्जो मदीने में मौजूद है, उनकी तस्वीर सीने में मौजूद हैष् से श्रोताओं का दिल जीत लिया। दोनों कलाकारों के बीच का यह मुकाबला बहुत ही शानदार और आकर्षक रहा, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।
इस कार्यक्रम में मेला समिति के सदस्य मो. अनवर, मो. हसनैन, मुजम्मिल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। पुलिस की भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही, जिसमें मसौली थाना प्रभारी यशकांत सिंह, त्रिलोकपुर चैकी प्रभारी विनय कुमार और दो दर्जन भर पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table