www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 5:23 am

वनविभाग की छापामार कार्रवाई में खुली जिम्मेदार कर्मचारियों की पोल

बाराबंकी- नगर पंचायत रामसनेहीघाट के भिटरिया से हैदरगढ़ रोड स्थित यह चर्चित लकड़ी की आढ़त पर खुलेआम नीम सागौन आम के वोटे अबैध तरीके से काटकर ठिकाने लगाए जा रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार वन विभाग व पुलिस प्रशासन ने इस ओर से आंख बंदकर खुली छूट दे रखी है। काफी शिकायतों के बाद जब यहां विभागीय टीम ने इमानदार तेजतर्रार डीएफओ के कड़े निर्देश पर यहां छापामार कार्रवाई की तो तमाम प्रतिबंधित पेड़ों की चिरान का परमिट आरा मशीन संचालक नहीं दिखा पाए।
बताते चलें कि यहां तमाम अवैध कटान वाले पेड़ों की लड़कियों को डंप किया जाता है। जहां प्रशासन को गुमराह किया जाता है या कह लें सबकुछ मिलीभगत में जारी है। ऐसी स्थिति में शुक्रवार वन विभाग की टीम द्वारा पूरी तरह निरीक्षण किया गया और जो भी अवैध लकडि़या पाई गई उसकी परमिट मांगी गई, तो कोई परमिट उपलब्ध नहीं कर सका। मारुति धर्म कांटा के ठीक सामने स्थित वसीम अली की अड्डी जिसमें अवैध तरीके से काटी गई लकड़ियां लगी हुई पाई गई क्षेत्र में अबैध तरीके से सागौन इत्यादि के कटे वोटो को वसीम द्वारा डंप कर कर समय-समय पर बेचे जाने का कार्य चल रहा है रामसनेही घाट मे हुई अड्डियों पर सुत्रो की सुचना पर अपने दलबदल के साथ पहुंचे वशीम की अड्डी पर जिसमें रिषभ , रामकरन, फारेस्टर देव सहित अड्डी पर किया लकड़ी सहित ट्रक सीज वनाधिकारी द्वारा ताबड़तोड़ कारवाही जारी
मामला राम सनेही घाट के अन्तर्गत का है जहां पर सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिलने पर वनाधिकारी किया बड़ी कार्यवाही आम, गुलर ,नीम ,सागवन, छुला ,शीशम, एक ट्रैक भी किया गया सीज रामसनेही घाट भिटरिया हैदरगढ़ रोड
वसीम की अड्डी पर हुई कार्यवाही जो काफी दिनों से चर्चा की सुर्खियों में हैं कि अबैध तरीके से काटी गई लकड़ियो को इसी कीअड्डी में पीछे डम्प किया जाता है सूचना के बावजूद पूर्व में वन विभाग व पुलिस द्वारा उसके विरुद्ध कोई भी कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गई और अवैध कटान की लकड़ियां पूरे रामसनेहीघाट के डम्प करता है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table