www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 5:04 am

एसडीएम प्रीति सिंह के निर्देश पर लगेगा शिविर में 25 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी-तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के पंचायत भवन में करौरा में फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए एसडीएम प्रीति सिंह के निर्देश पर लेखपाल अशुतोष मिश्रा के नेतृव कैम्प लगाया गया। इस कैंप में 25 किसानों के रजिस्ट्रेशन किये गए।
किसान रामजीलाल ने बताया की पंचायत भवन में आज कैंप लगाया गया जिसमें रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आधार कार्ड खतौनी व मोबाइल लेकर गए थे जहां पर लेखपाल व अन्य अधिकारियों ने मेरा रजिस्ट्रेशन करवा दिया। रजिस्ट्रेशन करते समय मोबाइल पर ओटीपी आया। यह कैंप प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगाए जाएंगे। 31 दिसम्बर तक विषेश अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक राजस्व ग्राम के लेखपाल एवं कृषि विभाग के कर्मचारीध्पंचायत सहायकध्रोजगार सेवक उपस्थित रहेगें। इस संबंध में तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए गांव मव कैंप लगाएं जा रहे हैं। किसान कैंप में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले।
सिरौलीगौसपुर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने बताया कि क्षेत्र के किसान अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र से य  31 दिसम्बर तक गांवों में आयोजित होने वाले फार्मर रजिस्ट्री अभियान कैम्प में आधार, आधार बेस मोबाइल नम्बर, खतौनी एवं की छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर फार्मर रजिस्ट्री करा लें। जिससे भविष्य में कोई असुविधा न हो। उन्होंने किसानों से अपील किया कि जिन किसानों के मोबाइल नंबर आधार कार्ड में लगे हुए हैं अगर वह नंबर निष्क्रिय है तो उन्हें सक्रिय करवा ले।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table