www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 4:35 am

बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष के कैम्प कार्यालय पर जिला प्रशासन के बुलडोजर से कार्यलय को किया जमीदोष

बलिया – जिला उपाध्यक्ष सिंह ने जिला प्रशासन पर भी गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन के पास कोई विज़न नही है ,वरना गलियां साफ होती ,दाहीने टूटता बाय टूटता, मोदी जी, फुटपाथ पर ठेले लागाने वालों को दस हजार दे रहे है,बीस हाज़ार दे रहे है और प्रशासन के लोगों उसके ठेले को जे.सी.बी से उठाकर पटक कर तोड़ रहे हैं , तो उसका नुकसान बीस हजार का हो रहा है, तो ऐसे ग़रीबों का उत्थान नही हो सकता है। कहा सपा में लोकतंत्र था इस लिये कार्यालय टूटने के बाद धरने बाद बनवा दिया। अब देखते है भाजपा सरकार मे कैम्प कार्यालय टूटा है अगर बन जाता है तो सोचूंगा की अभी लोकतंत्र अभी बाकी है आखिरकार भाजपाइयों ने ही तो तोड़ वाया है कैंप कार्यालय। कहा कि सपा और बसपा दोनों की सरकार में हमारे कार्यालय को तोड़ा गया, लेकिन धरना देने पर पुनः कार्यालय को बनाया था विगत कई वर्षों से हम लोग यहीं से बीजेपी के इसी कैंप कार्यालय से रणनीति तय करके के सपा और बसपा सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ते थे और चुनाव भी लड़ा जाता है। लेकिन इसे आज तोड़ दिया गया यह ठीक नहीं हुआ है। बतादे कि इन दिनों जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर से कार्यवाही युद्व स्तर कर रही है  हालांकि इस कार्यालय को भी अधिकारियों ने अवैध अतिक्रमण का हवाला देते हुए उसे बुलडोजर से जमीदोष कर दिया है-
कार्यलय को तोड़े जाने पर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे आगे क्या करना है।
cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table