www.cnindia.in

become an author

22/12/2024 5:38 pm

टायर ऑयल प्लांट में लगी आग, मची भगदड़

सुल्तानपुर- थाना क्षेत्र धनपतगंज के भरसड़ा गांव में बने टायर ऑयल प्लांट में बुधवार रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के गांव के लोग दहशत में आ गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड व स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया, जो देर रात तक जारी रहा।ग्रामीणों के मुताबिक प्लांट में टायरों को जलाकर उनका तेल निकाला जाता है, जिसका इस्तेमाल तारकोल में होता है। टायर जलाने पर जो राख बचती है, उसे सीमेंट बनाने में प्रयोग किया जाता है। प्लांट पर भारी मात्रा में खराब टायर थे, उन्हीं में अज्ञात कारणों से आग लगी है।प्लांट सपा नेता के करीबी रिश्तेदार का बताया जा रहा है। धनपतगंज थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। अग्निशमन बल की और टीमें भेजने के लिए सूचना दे दी गई है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table