गोसाईगंज सुल्तानपुर- थाना क्षेत्र के इमिलिया बिसुई गांव में बुधवार रात मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों से नौ लोग घायल हो गए। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इमिलिया बिसुई गांव निवासी अच्छेलाल के बेटे विवेक 15 का पांच दिन पहले जन्मदिन था। अच्छेलाल ने पड़ोसी राम जनम को निमंत्रण दिया था, लेकिन वह नहीं आए थे। इसी बात पर बुधवार रात कहासुनी के बाद दोनों पक्षो में मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष से राम जनम, सूर्य प्रकाश, संध्या, सौरभ, कैलाशी व दूसरे पक्ष से अच्छेलाल के बेटे विपिन, विवेक, अभिषेक, आनंद घायल हो गए। घायलों को सीएचसी जयसिंहपुर ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Author: cnindia
Post Views: 2,351