उत्तरप्रदेश के अमेठी – में लोन के बकाया रुपये की रिकवरी करने गए तहसीलदार और उनकी टीम का एक वीडियो सामने आया है। पूछताछ के दौरान राजस्व कर्मियों और पुलिस ने बकायेदार बाप-बेटे से अभद्रता की।वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार ने सफाई दी है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित ग्राम वतिया परगना इन्हौना तहसील तिलोई जनपद अमेठी की वीडियों के संबंध में अवगत कराना है वसूली के बडे बाकीदारों में शामिल मो० रिजवान अहमद पुत्र रेहान खान निवासी ग्राम वतिया परगना इन्हौना तहसील तिलोई जनपद अमेठी का वाणिज्य कर बकाया क्रमशः 380000 रु० व 405075 रू0 व 305000 रू0 व 355000 रु० ब्याज एवं बैंक आफ बडौदा शाखा रस्तामऊ का बकाया मु० 2220791 रू0 + ब्याज कुल बकाया 3665866 रू0 का बाकीदार हैं।उक्त वसूली के संबंध में दिनांक 09.12.2024 को राजस्व टीम इनके घर वसूली हेतु उपस्थित हुई। जिसमे रिजवान के पिता रेहान खान द्वारा राजस्व टीम के साथ अभद्रता एवं धक्का मुक्की की गई। जिसके बचाव में होमगार्ड के द्वारा कार्यवाही की गई है। किसी का भी उत्पीडन नही किया गया है।
Author: cnindia
Post Views: 2,349