लोहे के बॉक्स में डिजिटल लॉक करके रखे गए यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्र शुक्रवार को जिले के कोषागार में पहुंचाए गए। बॉक्स में ही ओएमआर शीट और अन्य कागजात भी भेजे गए हैं। कोषागार से इन बॉक्सों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। शनिवार को बॉक्स पहुंचाने का कार्य होगा। केंद्रों पर बॉक्स से पेपर के पैकेट निकाले जाएंगे। परीक्षा से 30 मिनट पहले दो अभ्यर्थी की मौजूदगी में पैकेट खोले जाएंगे। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी, ताकि हर बात का सुबूत रहे।यूपीपीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग विशेष एहतियात बरत रहा है। पेपर लीक से बचने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। जिले में 20 केंद्र बनाए गए हैं, 22 दिसंबर को दो पालियों में परीक्षा होगी। इसमें 9024 परीक्षार्थियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। रिपोर्टिंग समय पर परीक्षार्थियों को केंद्रों पर पहुंचना होगा। पहली पाली के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह 8:00 बजे निर्धारित किया गया है। मुख्य द्वार बंद होने का समय 8:45 बजे और परीक्षा का समय 9:30 बजे से 11:30 बजे रखा गया है। दूसरी पाली में रिपोर्टिंग समय दोपहर 1:45 बजे है। परीक्षा 2:30 बजे से 4:30 बजे तक निर्धारित है। निशक्त परीक्षार्थी को दो घंटे के पेपर में 20 मिनट प्रति घंटा का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति, परीक्षार्थी या ड्यूटी पर तैनात स्टाफ मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक साधन लेकर नहीं जा सकेगा।