www.cnindia.in

become an author

22/12/2024 6:12 pm

पंत स्टेडियम के पास स्टडी सेंटर, सीताकुंड में बनेगा फूड स्ट्रीट हब

प्रतियोगी परीक्षा में तैयारी करने वाले जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को अब भटकना नहीं पड़ेगा। शहर में उनके लिए स्टडी सेंटर खुलने वाला है। वहीं खाने-पीने के शौकीनों के लिए नगरपालिका फूड स्ट्रीट हब बनवाएगा। शासन को इनका प्रस्ताव भेजा गया है। नगरपालिका ने लाल डिग्गी वार्ड में पंत स्टेडियम के पास स्टडी सेंटर खोलने की योजना बनाई है। जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों के साथ नामचीन लेखकों व साहित्यकारों की पुस्तकें भी होंगी। स्टडी सेंटर के निर्माण में 55 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। यहां लोग अपनी पुरानी किताबें दान भी कर सकेंगे।सीताकुंड वार्ड के पर्यावरण पार्क में फूड स्ट्रीट हब बनवाने की भी योजना है। मध्य प्रदेश के इंदौर की 56-बाजार की तर्ज पर यहां दुकानें बनाने की योजना है। यहां नाश्ते, फास्टफूड, मिठाइयां, स्थानीय उत्पाद, चाट व फ्रूट चाट आदि के लिए दुकानों का आवंटन होगा। तकरीबन 55 लाख रुपये की लागत से बनने वालीं दुकानों पर खानपान की चीजें बिकेंगीनगरपालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि निर्माण में की अनुमानित लागत सहित कार्ययोजना शासन को भेज दी गई है। मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table