www.cnindia.in

become an author

22/12/2024 7:40 pm

हाईवे पर उलटी दिशा से जा रही स्कूल वैन टैंकर से टकराई, दो की मौत

राही – भदोखर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के पास शुक्रवार सुबह स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन टैंकर से टकरा गई। इससे वैन के परखचे उड़ गए। हादसे में चार साल के छात्र और वैन चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने किसी तरह बच्चों को बाहर निकालकर एम्स में भर्ती कराया। हादसे के बाद मौके पर टैंकर छोड़कर चालक फरार हो गया। भदोखर थाना क्षेत्र भदोखर कस्बा में संचालित प्रियदर्शिनी स्कूल में अवैध रूप से बिना परमिट के संचालित वैन रोज की तरह शुक्रवार सुबह भी बच्चों को लाने गई थी। एक गांव से बच्चों को लेकर दूसरे गांव जा रही वैन जमालपुर गांव के पास लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर सामने से आ रहे टैंकर से भिड़ गई। भीषण टक्कर की आवाज सुनकर दौड़े लोगों ने क्षतिग्रस्त वैन से किसी तरह सभी को बाहर निकाला। हादसे में भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे बेलाभेला निवासी कक्षा एक के छात्र अंश कुमार और चालक पुरषोत्तमपुर मजरे भदोखर निवासी प्रभूदयाल 50 की मौके पर ही मौत हो गई। रेवरी मजरे चकनिजाम निवासी छात्र अर्पित 7 व अभय 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों बच्चों का एम्स में इलाज चल रहा है। सीओ सदर ने एम्स पहुंचकर बच्चों का हाल जाना। मौके पर पहुंचकर भदोखर पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया। निर्माणाधीन रायबरेली-प्रयागराज मार्ग पर जमालपुर के पास ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है। शायद इसी कारण वैन गलत दिशा में चलकर बच्चों को लाने के लिए जा रही थी। गाड़ी की रफ्तार भी काफी बताई जा रही है। टैंकर चालक भी अनियंत्रित स्पीड से गाड़ी लेकर आ रहा था। इससे दोनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। भदोखर एसओ दयानंद तिवारी ने बताया कि टैंकर को कब्जे लेकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दसे में जान गंवाने वाला छात्र अंश घर का इकलौता चिराग था। दुधमुंही बहन को पता ही नहीं कि अब उसका भाई नहीं है। हादसे की खबर मिलते ही मां कांती देवी बेहोश होकर गिर पड़ी। घर में कोहराम मच गया। जो जैसे था, वैसे ही अंश को देखने के लिए निकल पड़ा। मां के साथ पिता विनोद कुमार व परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं। अंश की मौत के बाद गांव के लोग भी सदमे में हैं, क्योंकि गांव के लोगों में वह घुमा-मिला था।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table