जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वारिसगंज चौकी स्थित खौपुर गांव का है। जहां कल स्कूल जाते समय किशोरी से घर के पास के ही एक युवक ने छींटाकशी कर दी। छींटाकशी के बाद शाम को घर पहुंची किशोरी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद रात में ही दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये लेकिन स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवा दिया।
देर रात एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चलने लगे। घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जगदीशपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत में 50 वर्षिउ नंदलाल रैदास को ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया है।
घटना पर जगदीशपुर एसओ संदीप राय ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जगदीशपुर सीएससी में भर्ती कराया था। यहां से एक युवक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Author: cnindia
Post Views: 3,503