21/09/2024 11:21 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 11:21 pm

Search
Close this search box.

मिलावटी खाद्य व्यवसाईयों के यहां हुई छापामार कार्रवाई से हड़कम्प

बाराबंकी। दीपावली पर्व के आगमन की दस्तखत के साथ ही तमाम मिलावटी नकली खाद्य पदार्थो को लेकर सरकार की कार्रवाई इसे रोकने को लेकर      तेज होती जा रही है। जिसके क्रम में उ०प्र० लखनऊ के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि आयुक्त के आदेश पर जिला प्रशासन ने छापामार कार्रवाई कर कई दुकानों पर संदिग्ध नकली खाद्य पदार्थो के नमूनों का भरते हुए जहां कई के खिलाफ सीज की कार्रवाई की तो वहीं कई के खिलाफ जुमार्ना करते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की। जिसके बाद खाद्य पदार्थ के व्यापारियों में हड़कम्प मच गया।
जानकारी अनुसार सहायक आयुक्त (खाद्य) प्रिंयका सिंह के निर्देशन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में आमजनमानस को आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ के विक्रय पर प्रभावी रोक थाम को लेकर छापामार अभियान चला कर कार्यवाही करते हुए टडपुरवा के रस्क व्यापारी मुकेश वर्मा, जैदपुर के पेड़ा व्यवसाई बेसन लडडू व्यवसाई व नमकीन व्यवसाई क्रमशःअब्दुल रसीद, आशीष कुमार, व मो. सूफियान, बरेठी क्षेत्र के रस्क, बावर्ची, बिस्कुट व कुकिज व्यवसाई क्रमशःहसनैन किराना स्टोर, मो. इरशाद, मो.सलमान सिद्दीक जनरल स्टोर व छतेनगढ़ी के रस्क व्यवसाई राजश्री फूड प्रोडक्टस आदि के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके यहां से नमूने भरे।
मुख्य रूप से खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमल कुमार, अनिल कुमार, ओंकारनाथ यादव, शंकर दयाल तिवारी, डा० राकेश कुमार सिंह, सुश्री कंचनलता तिवारी, श्रीमती प्रिया त्रिपाठी मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table