www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 7:15 pm

Search
Close this search box.

डेंगू से हो रही मौत से करौंदिया वार्ड में हड़कंप

सुलतानपुर डेंगू संक्रमण के चलते (वार्ड नंबर एक) करौंदिया में ताबड़तोड़ होने वाली मौत से दहशत का माहौल व्याप्त है, अबतक डेंगू संक्रमण ने 5 लोगों को काल के गाल में समा लिया है, करौंदिया वार्ड में डेंगू संक्रमण की दहशत लोगों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है। लोगों में स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका परिषद के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है, लोगों का कहना है की स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डेंगू संक्रमण जांच कैंप कई बार लगाया गया, परंतु सिर्फ जांच तक ही सीमित रहा, ना दवाएं दी गई और ना ही संक्रमित मरीजों के उपचार की व्यवस्था दी गई, वही दूसरी तरफ नगर पालिका वार्ड में सिर्फ औपचारिकता निभा रही है, फांगिग के नाम पर कुछ भी नही किया गया, चूना छिड़काव कर सिर्फ फोटो खींचने तक ही मामला सीमित रहा, वार्ड वासियों का आक्रोश मलेरिया विभाग को भी लेकर है, लोगों का कहना है की मलेरिया विभाग तो एकदम नाकारापन पर उतर गया है, कौन इसका अधिकारी और कौन कर्मचारी है हमलोंग जानते ही नही, जबकि करौंदिया मलिन बस्ती है, यहा जगह, जगह गंदगी, गंदे पानी का जमावड़ा होने के चलते मलेरिया विभाग को लगातार दवाओं का छिड़काव करवाना चाहिए था, लेकिन विभाग नाममात्र भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन नही किया, जिसके कारण वार्ड में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है, मौंते हो रही है,अभीतक शहर में डेंगू संक्रमण से ग्रसित वार्डों में विवेकनगर, गभड़िया, ठठेरी बाजार निराला नगर, पुलिस लाइन बढै़यीबीर,कांशीराम कालोनी आदि स्थानों पर डेंगू पाजिटिव मरीज मिले है, जिसमें सबसे ज्यादा भयावह स्थिति करौंदिया, कांशीराम कालोनी और पुलिस लाइन की है, इन जगहों के संक्रमित मरीजों का इलाज जिले से लेकर गैर जनपदों में चल रहा है। डेंगू संक्रमण के चलते नगर के पच्चीसों वार्डों में दहशत का माहौल व्याप्त है। शहरियों की माने तो स्वास्थ्य विभाग का इंतजाम सिर्फ दिखावा मात्र है, और मलेरिया विभाग जिसकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है,वह तो नक्शे के फ्रेम में कहीं दिखाई ही नही दे रहा है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table