www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 3:28 pm

Search
Close this search box.

खाद संकट पर आंदोलित हुए कांग्रेसी, किया धरना प्रदर्शन दिया ज्ञापन

बाराबंकी। प्रदेश में खाद की कमी नही है भाजपा सरकार का यह दावा हवा हवाई है एक बोरी डीएपी खाद के लिये किसान सहकारी समितियो, इफ्को, कृभको के केन्द्रो पर भूखा प्यासा सुबह से लाइन लगा रहा है लेकिन उसे खाद नही नसीब हो रही है अधिकतर साधन सहकारी समितियो में ताले पडे है। प्रदेश की महामहिम राज्यपाल महोदया खाद की इस गम्भीर समस्या को तत्काल संज्ञान में ले और प्रदेश सरकार को निर्देशित करे कि प्रदेश के किसान को रबी की फसल की बुआई के लिये पर्याप्त मात्रा में खादध्उर्वरक उपलब्ध हो।
उक्त उद््गार उत्तर प्रदेश मध्यजोन के कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया व कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने रबी की फसल की बुआई के लिये खादध्उर्वरक, डीएपी की कमी से किसानो की परेशानी को दूर करने के लिये जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश की महामहिम राज्यपाल को कांग्रेसजनो के साथ ज्ञापन प्रेषित करने के पूर्व जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने कांग्रेसजनो के बीच व्यक्त किये। तदोपरान्त अपर जिलाधिकारी को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये महामहिम को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया।
अपर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम को प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेसजनो ने दर्शाया है कि प्रदेश में किसानो को रबी की फसल की बुआई के लिये डीएपी खाद की आवश्यकता है लेकिन उन्हे खाद उपलब्ध नही हो पा रही है। इस वर्ष हुयी असामान्य बारिश के कारण प्रदेश का किसान पहले से ही आर्थिक कठिनाइयो से जूझ रहा है ओर सदि समय रहते किसानो को खाद डीएपी उपलब्ध नही करायी गयी तो किसानो की फसल कमजोर होगी जिसके कारण उन्हे भारी नुकसान होगा और साल में दो फसलो के नुकसान से होने वाला आर्थिक संकट किसान बर्दाशत नही कर पायेगा। केन्द्रीय उवर्रक मंत्रालय द्वारा बार-बार दावा किया जा रहा है कि रबी की फसल के लिये खादध्उवर्रक की कोई कमी नही है लेकिन हकीकत यह है कि 1 बोरी डीएपी खाद के लिये किसान सुबह से शाम लाइन लगाकर बिना खाद घर वापस जाने को मजबूर है। सरकारी अधिकारी समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दे रहे है ऐसी विषम परिस्थिति में कांग्रेसजनो ने प्रदेश की महामहिम से तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया है।
प्रदेश महामहिम को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को प्रेषित करने वालो में मुख्यरूप से तनुज पुनिया, मो0 मोहसिन, सरजू शर्मा, गौरी रावत, इरफान कुरैशी, शबनम वारिस, रामहरख रावत, रमन लाल द्विवेदी, रामनुज यादव, अजीत वर्मा, प्रदीप मौर्या, मो0 इजहार सिद््दीकी, अम्बरीश रावत, फरीद अहमद, अखलेश वर्मा, संजीव मिश्रा, मुईनद्दीन अंसारी, सै0 अरशद अहमद, दिलीप रावत, श्रीकान्त मिश्रा, समर सिंह सहित दर्जनो कांग्रेसी उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table