www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

18/10/2024 4:52 pm

Search
Close this search box.

जिलाधिकारी द्वारा गोमती नदी सेतु मल्हीपुर घाट (निषादराज पुल) तथा गुदरा दीर्घ सेतु पहुँचमार्ग का किया गया औचक निरीक्षण।

सुलतानपुर 24 नवम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा कोइरीपुर-मल्हीपुर-छतौना करौंदीकलां मार्ग पर गोमती नदी सेतु मल्हीपुरघाट (निषादराज पुल की लागत रू0 20.23 करोड़) तथा सूरापुर-विजेथुआ-गुदरा-कोइरीपुर मार्ग पर गोमती नदी पर दीर्घ सेतु पहुँचमार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य (लागत रू0 21.46 करोड़) का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्माण सामग्री, फाउण्डेशन का कार्य, सुपर स्ट्रक्चर, पिलर की सिकिंग आदि कार्यों का जायजा लिया गया। सहायक अभियन्ता श्रीधर यादव द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि सुपर स्ट्रक्चर व फाउण्डेशन का कार्य 54 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों पुलों का निर्माण कार्य जून, 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। जिलाधिकारी द्वारा पिलर की सिकिंग कार्य का बारीकी से अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्य की धीमी प्रगति का कारण पूंछने पर सहायक अभियन्ता द्वारा बताया गया कि पिलर की सिकिंग के कार्य में समय ज्यादा लगने के कारण ऐसा हुआ है। सहायक अभियन्ता द्वारा कार्य में और तेजी लाने का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने व ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table