टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम के व्लॉग सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर होते है. दीपिका कक्कड़ की ननद सबा की हाल ही में शादी हुई है. अब उन्होंने नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो मौदहा का मेला घूमती दिखी. मेला में अपने पति सनी के सबा ने खूब मस्ती की. उन्होंने मेला में कुछ जरूरत की चीजें, कुछ रिश्तेदारों के लिए सामान, कॉफी मग लिए. मेला में सबा अपने पति से नाराज दिखी. सबा कहती है कि बिरयानी देखकर सनी ने बेवफाई कर ली है. पहली बार जबसे शादी हुई है, उन्होंने पूछा नहीं. नहीं तो पहले मेरे मुंह में जाता है. घर आकर उन्होंने सारा सामान अपनी अम्मी को दिखाया. सनी ने नयी गाड़ी खरीदी है और इसमें हल्दी लगाने उनके दोस्त की बहन आती है.
Author: cnindia
Post Views: 894