23/12/2024 12:57 pm

www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 12:57 pm

शादी के कुछ दिन बाद ही सबा इब्राहिम से पति सनी ने की बेवफाई!

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम के व्लॉग सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर होते है. दीपिका कक्कड़ की ननद सबा की हाल ही में शादी हुई है. अब उन्होंने नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो मौदहा का मेला घूमती दिखी. मेला में अपने पति सनी के सबा ने खूब मस्ती की. उन्होंने मेला में कुछ जरूरत की चीजें, कुछ रिश्तेदारों के लिए सामान, कॉफी मग लिए. मेला में सबा अपने पति से नाराज दिखी. सबा कहती है कि बिरयानी देखकर सनी ने बेवफाई कर ली है. पहली बार जबसे शादी हुई है, उन्होंने पूछा नहीं. नहीं तो पहले मेरे मुंह में जाता है. घर आकर उन्होंने सारा सामान अपनी अम्मी को दिखाया. सनी ने नयी गाड़ी खरीदी है और इसमें हल्दी लगाने उनके दोस्त की बहन आती है.

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table