www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 2:07 pm

Search
Close this search box.

: महंगा हो सकता है आपका चहेता आईफोन, वजह सनसनीखेज है

आईफोन लवर्स के लिए बुरी खबर है. अगर आप भी अपने मन में नया आईफोन खरीदने का सपना संजोये बैठे हैं, तो यह खबर पढ़कर आपको झटका लग सकता है. दरअसल, खबर यह है कि आनेवाले दिनों में आईफोन महंगा हो सकता है. अब आप कहेंगे कि आईफोन तो वैसे ही महंगा होता है, अब और कितना महंगा होगा? तो बात यह है कि प्रोडक्शन कम होने से आनेवाले दिनों में आईफोन महंगा हो सकता है.ब्लूमबर्ग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, चीन के जेंगजो प्रांत में इस साल आईफोन प्रो की 60 लाख कम युनिट्स के उत्पादन की संभावना है. इसकी वजह है चीन में कोविड-19 प्रतिबंधों और कर्मचारियों द्वारा लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन के कारण उत्पादन प्रभावित होना. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन के जेंगजो में दुनिया की सबसे बड़ी आईफोन मैनुफैक्चरिंग युनिट है. यहां अधिकतर आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो मैक्स मॉडल्स का प्रोडक्शन होता है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में ठीक-ठाक फीचर्स वाले आईफोन की कीमत Rs 29,999 (Apple iPhone 8 Plus) से शुरू होती है. जो लेटेस्ट मॉडल के टॉप वेरिएंट (iPhone 14 Pro Max) के लिए Rs1,39,900 तक जाती है. आईफोन को बहुत से लोग स्टेटस सिंबल के तौर पर भी देखते हैं लेकिन इसे बेहतरीन क्वालिटी और अच्छे परफॉरमेंस के लिए भी जाना जाता है.

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table