www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/11/2024 6:25 pm

Search
Close this search box.

पैदल बैलगाड़ी से सनातन धर्म का कर रहे प्रचार

अझुवा कौशाम्बी कृष्ण भक्ति शाखा इस्कान मन्दिर वृंदावन के भक्त पिछले 37 वर्षों से देश विदेश अलग अलग प्रान्तों में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं आज शाम इश्कान मन्दिर के ऋतुदीप गौर चंद्र दास के नेतृत्व में 15 ब्रह्मचारी भक्तों के साथ पैदल बैलगाड़ी से नगर पंचायत अझुवा सीमा क्षेत्र में प्रवेश किया जहां सुनील साहू ने सभी परमपूज्यो की आवाभगत कर उनका स्नेह आशीर्वाद अपने निजी आवास में प्राप्त किया है तपश्चात ब्रह्चारियों का रथ यात्रा भोला चौराहे से नगर के अंदर प्रवेश करते हुए शायरी माता चौराहा सब्जी मंडी होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग से खागा की ओर प्रस्थान कर गया इस अवसर पर ऋतुदीप गौर चंद्र दास ने बताया उनका काफिला इश्कान मन्दिर से पिछले 4 वर्ष पहले निकला था डेढ़ वर्ष पहले पहले वृंदावन महाकुंभ की वजह से कुछ दिनों के लिए वापस मन्दिर संस्थान चला गया था उसके बाद से इन ब्रह्चारियों के साथये रथयात्रा हाथरस बुंदेलखंड बाँदा चित्रकूट झांसी सहित असंख्य कस्बों गांवों से गुजर रही है धर्मिक पुस्तकों श्री कृष्ण संदेश सहित तमाम धार्मिक पुस्तकों का वितरण करती है भजन कीर्तन करते हुए ये रथ यात्रा प्रतिदिन 15 से 20 किमी की दूरी चलती है सभी ब्रह्मचारी भक्त अपने अपने वस्त्र खाने पहनने का खुद का वहन करते है।ये धर्म रथयात्रा खागा फतेहपुर रायबरेली होते हुए प्रयागराज वाराणसी होते हुए अयोध्या धाम जाएगी इस दौरान नगर के तमाम समाजसेवियों के साथ प्रदीप त्रिपाठी सुनील साहू विमल पुच्ची आकाश केसरवानी चंद्रिका प्रसाद अग्रहरी अन्जनी पांडेय आशीष चक संजीव केसरवानी आनंद केसरवानी आनंद अग्रहरि सुजीत कौशल बबलू वर्मा सहित सैकड़ों मौजूद रहे

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table