सुलतानपुर। तहसील सदर क्षेत्र में राजस्व वसूली को लेकर तहसील प्रशासन ने कसा बकायेदारों का पेंच। ऋणदाताओं के घर पर वसूली के लिए पहुँचे कुड़वार नायब तहसीलदार कपिलदेव आज़ाद व संग्रह अमीन रणविजय सिंह। कूरेभार क्षेत्र के पटना, सैदखानपुर, इछुरी, पुरखीपुर, कस्बा कूरेभार, मीरामनिकपुर, व कौड़ियावां, सहित कई गांवो का किया भ्रमण। ऋण संबंधि आरसी जारी होने के बाद बकायेदारों से मुलाकात कर कुड़वार नायब तहसीलदार कपिलदेव आज़ाद ने समय सीमा के अंदर तत्काल धनराशि जमा करवाने की दी सख्त हिदायत। बकायेदारों से नायब तहसीलदार श्री आज़ाद ने कहा कि समय से सरकारी धन नही जमा करने पर होगी सम्पति कुर्क करने जैसी कार्रवाई। बकायेदारों के घर नायब तहसीलदार श्री आज़ाद के घर पहुँचते ही ऋणदाताओं में मचा हड़कंप। वही क्षेत्रीय संग्रह अमीन रण विजय सिंह के कहा कि अधीकरियों द्वारा बकायेदारों को काफी समय दिया जा चुका है। इसके बाद भी ऋणदाता स्वयं बकाया धनराशी जमा करने में बरत रहे लापरवाही। जिलाधिकारी के अग्रिम आदेश/निर्देश पर हो सकती है बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई।