www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/09/2024 1:15 am

Search
Close this search box.

09 जनवरी से भीम आर्मी के जारी धरने का नहीं लिया प्रशासन ने संज्ञान

बाराबंकी। भारी भरकम सरकारी तनख्वाह में ऐश कर रहे तमाम सरकारी अधिकारी अपने कर्तव्यों को एसी की गर्माहट में दरकिनार किए हुए हैं। जिसमें कानून व्यवस्था के नाम पर पहले तो धरना स्थल को अपने बैठने के स्थान से अलग-थलग जगह अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक रूप से इन कथित लोकशाहों से स्थानांतरित किया और अब उधर जारी धरना प्रदर्शन की सुध तक नहीं लेते और न ही लोकतांत्रिक व्यवस्थाओ में जनता के लिए नए तय किए गए धरना प्रदर्शन स्थल पर कोई मूलभूत सुविधा ही शासन प्रशासन आज तक सुलभ करवा पाया है हां अपने बैठने के स्थल में कई बार लाखों करोड़ो जनता से कर के रूप में ली गई रकम कथित जिम्मेदार खर्च चुके हैं यह पीड़ा आज अपने हक के लिए गन्ना दफ्तर प्रांगण में बने धरना स्थल में धरना दे रहे अमूमन सभी की है। जिसमें जानकारी अनुसार भीम आर्मी बीते 09 जनवरी से वहां धरना प्रदर्शन इस भीषण ठण्ड में करने को बाध्य हैं। लेकिन मजाल है कि इन्होंने वहां की विषम परिस्थितियों पर एक बार भी मानवता पूर्ण विचार भी किया हो।
जानकारी अनुसार अपनी वास्तविक तमाम समस्याओं को लेकर भाीम आर्मी व भारत एकता मिशन के नेतृत्व में तमाम तहसील फतेहपुर के ग्राम बसारी व थाना मोहम्मदपुर खाला तहसील फतेहपुर के सैकड़ों गरीब भूमिहीन खेतिहर मजदूर अपनी पट्टे की भूमि अमल दरामत व कब्जा व सरकार की सीलिंग बंजर पशुचर बचत और अन्य भूमि दबंग दबंग भू माफियाओं के अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए गन्ना दफ्तर में 9 जनवरी से निरंतर धरने पर बैठे हैं जिसमें इतनी भीषण ठंड के मौसम में कुछ बुजुर्ग गरीबों की हालत नाजुक है जिसमें श्यामलाल अभी तक जिला अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ है फिर भी ग्रामीणों के बताए अनुसार जिसकी लाठी उसकी भैंस के तर्ज पर कार्य कर रहा जिला प्रशासन भूमि को खाली कराने के बजाय भू माफियाओं के सामने घुटने टेके हुए हैं। किसानों की मानें तो वहां के जिम्मेदार पुलिस प्रशासन किसानों को झूठे आश्वासन निरंतर दे रहा है। जिस के संबंध में प्रदेश व देश के बहुत सारे प्रतिनिधियों और अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से पत्र दिए गए। तमाम अधिवक्ताओं ने भी किसानों के समर्थन में आकर अपना हस्ताक्षर सहित मांग पत्र जिलाधिकारी महोदय को दिया। जिलाधिकारी महोदय ने भी उप जिलाधिकारी फतेहपुर को संपूर्ण सरकारी भूमि से अवैध कब्जे को मुक्त कराने के निर्देश भी दिए। लेकिन भू माफियाओं के वर्चस्व के सामने क्षेत्रीय राजस्व प्रशासन तहसीलदार उपजिलाधिकारी तक ढाक के तीन पात बने उल्टे भू माफियाओं के हौसले बुलंद किए हुए है। वह पीड़ित किसान के परिवार वालों को जानलेवा हमला कर रहे हैं। जिसकी शिकायतें वर्चस्व के आगे सिफर हैं। जिसको लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला प्रभारी एडवोकेट हरिनंदन सिंह  और भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष शिव बरन सिंह एडवोकेट  ने बताया की यदि 2 दिन के अंदर भू माफियाओं के कब्जे सरकारी जमीन को खाली नहीं कराया गया और और उनके विरुद्ध कार्रवाई ना पुणे पर हम लोग किसी भी समय लखनऊ  पैदल मार्च कर विधानसभा का घेराव करेंगे। जिसमें पूरे प्रदेश के भीम आर्मी के कार्यकर्ता शामिल रहेंगे और सभी किसान भी साथ रहेंगे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table