अलीगढ जिले से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जिले के नेशनल हाईवे पर गोपी ओवरब्रिज के पास शनिवार दोपहर दो बाइकों के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार बीएसएफ जवान व उसके पिता की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार दो लोग घायल हुए हैं। इन्हें जवाहर लाल नेहरू (जेएन) मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। चारों में से किसी ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।
बता दें, अकराबाद क्षेत्र के गांव गुदमई निवासी 50 वर्षीय जगदीश मेघालय में बीएसएफ में एएसआइ के पद पर तैनात थे। पांच भाइयों में दूसरे नंबर के थे। पांच दिन पहले जगदीश छुट्टी लेकर गांव आए थे। इनके परिवार में पत्नी ऊषा देवी, दो बेटी अंजू व सरिता और बेटा अमोल हैं। शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जगदीश बाइक से अपने पिता 75 वर्षीय भगवती प्रसाद यादव के साथ हरीपुर पेट्रोल पंप से डीजल लेकर लौट रहे थे। पेट्रोल पंप विपरीत दिशा में है। अपनी साइड पर आने के लिए कट से पहले ही गोपी ओवरब्रिज के पास सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। उस बाइक पर क्षेत्र के ही गांव नगला कमलू निवासी अर्जुन व लवकुश थे। हादसे के बाद डीजल सड़क पर फैल गया। चारों लोग जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल के पास ही पिकेट तैनात थी।