www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/11/2024 3:56 pm

Search
Close this search box.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को तैयार करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर, 400 मशीनों के साथ 2600 कामगार तैनात

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम समय पर पूरा करने के लिए 2600 वर्कर और करीब 400 मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि एयरपोर्ट के फर्स्ट फेज का काम समय पर पूरा हो जाएगा।ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की सहायक कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) दिल्ली से करीब 75 किलोमीटर दूर गौतम बुद्ध नगर के जेवर में ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा विकसित कर रही है। वाईआईएपीएल के सीईओ ने कहा कि हवाईअड्डे का निर्माण प्रगति पर है और समय पर पूरा होने की पूरी उम्मीद है।बता दें कि यह हवाईअड्डा चार चरणों में पूरा होना है। काम पूरा होने पर यह भारत का सबसे बड़ा हवाईअड्डा बन जाएगा, जो 5,000 वर्ग हेक्टेयर क्षेत्र में फैला होगा। इस प्रोजेक्ट के सीओओ किरण जैन ने कहा कि पहला चरण 1,300 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला होगा और यह अगले वर्ष के अंत तक तैयार हो जाएगा। साथ ही जैन ने कहा कि पहले चरण के पूरा होने पर 3,900 मीटर लंबा रनवे और एक टर्मिनल बिल्डिंग तौयार होगी।

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table