www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 4:48 am

Search
Close this search box.

अलीगढ़ – मीट एक्पोर्टर हाजी जहीर के ठिकानों पर तीसरे दिन भी IT की कार्रवाई जारी,बेनामी प्राप्रर्टी को लेकर पूछताछ जारी
तीसरे दिन भी आयकर विभाग की टीम मीट व्यवसायी हाजी जहीर के यहां कार्यवाही जारी रही. एक करीबी ने हाजी जहीर के कार्रवाई को लेकर राज भी खोलें. बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान भारी कैश बरामद किया गया. वही करीब पांच किलो गोल्ड बरामद किया गया. जिसका कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिला. वही बड़ी तादाद में डॉक्यूमेंट की जांच में आयकर विभाग की टीम जुटी है. आईटी की टीम तीन मीट फैक्ट्रियों, चार घरों पर कार्रवाई कर रही है. हाजी जहीर के आवास से बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध है. हालांकि दुबई में खरीदी गई प्रॉपर्टी की तस्दीक में आईटी की टीम जुटी है . गुड़गांव से आयीं आईटी की टीम तीसरे दिन भी सर्वे कार्य जारी रहा. बैंक अकाउंट और खरीद बिक्री संबंधित दस्तावेजों का मिलान करती टीम करती रही. मीट कारोबारी हाजी जहीर के ठिकानों पर 21 मार्च को आईटी की टीम ने छापा मारा था. आईटी की टीम अब मीट यूनिट को सप्लाई करने वाले सप्लायरओं की जांच कर रही है. सभी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. अलीगढ़ के अलावा बुलंदशहर, खुर्जा, मेरठ, हापुड़ समेत आसपास के जिलों में सप्लायरओं की तलाश की जा रही है. आईटी की टीम परिवार के सदस्यों और मीट फैक्ट्री में तैनात अधिकारियों के भी बयान दर्ज कर रही है. सूत्रों के अनुसार कई ठिकानों से नगदी ,सोने की ज्वैलरी व बेनामी संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. नगदी करोड़ों में बताई जा रही है.आईटी टीम ने मीट फैक्ट्री के मैनेजर, फाइनेंस ऑफिसर सहित अन्य लोगों के बयान दर्ज किए हैं. देहली गेट सराय मियां व उसके निकट स्थित चार मकानों में रहने वाले हाजी जहीर के परिवार से बारी-बारी से पूछताछ की गई है. वहीं परिवार के लोग फर्म व मीट कंपनी में निदेशक भी बताये गए हैं. इनसे आईटी अधिकारियों ने निर्यात किए गए मीट से होने वाली आय, देश के अन्य राज्य, शहर व विदेशों में निवेश आदि से जुड़े सवालों के जवाब मांगे. संपत्तियों से जुड़े दस्तावेजों ज्वैलरी अन्य लग्जरी लाइफ जीने के संसाधन के बारे में जानकारी जुटाई है . वहीं विदेश भ्रमण पर खर्च किए जाने वाली जानकारी भी जुटाई जा रही है. बच्चों की शादी पर हुए खर्च और नई संपत्तियों की खरीद को लेकर पूछताछ जारी है.

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table